DIY Lip Mask: फटे हुए होठों से परेशान रहते हैं और रेगुलर लिप बाम या लिप ऑयल से प्रॉब्लम ठीक नहीं हो रही है, तो लिप मास्क यूज़ करने का समय आ गया है.
अपने डेली स्किन केयर रूटीन में लिप मास्क को शामिल कर सकते हैं. इससे आपके होठों को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन और नरीशमेंट मिल सकता है.
चलिए जानते हैं शहद और योगर्ट जैसी नैचुरल चीज़ों से होममेड लिप मास्क बनाने की रेसिपी.
लिप मास्क बनाने के लिए, आपको 1 चम्मच प्लेन योगर्ट, ½ चम्मच कच्चा शहद और एक कॉटन पैड की ज़रूरत होगी. एक कटोरी में शहद और योगर्ट मिलाएं. अब एक कॉटन पैड लें और इसे मिक्स्चर में डुबोकर अपने लिप्स पर लगाएं.
याद रखें कि सॉफ्ट और हाइड्रेटिड लिप्स के लिए इस लिप मास्क का रेगुलरली इस्तेमाल करें . हालांकि, अगर आपके लिप्स ज़्यादा फटे हुए हैं या कोई और समस्या है, तो उनकी केयर और ट्रीटमेंट के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें.
यह भी देखें: Wheatgrass Juice: सुबह सैर के बाद लोग अक्सर पीते हैं ये ग्रीन जूस, जानिए क्या हैं व्हीटग्रास के फायदे