DIY Dant Manjan: पुराने समय में टूथपेस्ट की जगह दंत मंजन इस्तेमाल किया जाता था. दंत मंजन पाउडर होता है जिसे सबसे पहले लोग हथेली पर रख कर ऊंगली से किया करते थे और फिर कुछ समय बाद ब्रश का इस्तेमाल करने लगे. अब दंत मंजन को टूथपेस्ट ने रिप्लेस कर दिया है.
आपने भी शायद अपनी दादी नानी को दंत मंजन इस्तेमाल करते हुए देखा ही होगा. आप केवल 3 चीज़ों से घर पर भी मंजन बना सकते हैं और ये काफी असरदार होता है और आपके दांतों को चमका देगा.
DIY मंजन बनाने के लिए आपको चाहिए
DIY दंत मंजन बनाने का तरीका
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले फिटकरी को पैन में गरम करें
- फिटकरी पूरी पिघलने के बाद इसे वापस जम जाने दें और फिर इसके टुकड़े कर लें
- अब 6-8 लौंग को पैन में 2 मिनट के लिए ड्राई रोस्ट कर लें
- फिटकरी और लौंग को एक साथ मिलाकर ग्राइंडर में फाइन पेस्ट बना लें
- इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और आपका DIY दंत मंजन तैयार है
- इसे आप जार में भर के रखें और जब मन हो इस्तेमाल करें
DIY दंत मंजन के फायदे
- फिटकरी से मसूड़ों से खून निकलने की समस्या से आराम मिलता है
- लौंग से दांत और मसूड़े मजबूत होते हैं
- बेकिंग सोडा से दांत साफ़ हो जाते हैं और ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग निकल जाते हैं
यह भी देखें: Hacks for Yellow Teeth: हल्दी के इन नुस्खों से चमक जाएंगे गंदे, पीले, कीड़े लगे हुए दांत