Dark Circles: खीरा और ग्रीन टी बैग को डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या ये सच में असरदार होते हैं? आइये जानते हैं
डॉक्टर जुश्या सरीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि खीरे में विटामिन K होता है जिससे ब्लड वेसल्स कम दिखने लगती हैं और ग्रीन टी बैग में कैफीन (caffeine) और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे ब्लड वेसल्स सिकुड़ (shrink) जाती हैं और त्वचा को भी ठंडक मिलती है.
इनको इस्तेमाल करने के लिए आधे घंटे के लिए खीरे के टुकड़े या ग्रीन टी बैग को फ्रिज में रखें और फिर 10-15 मिनट के लिए आंखो पर रखें. इससे आंखों की सूजन (puffiness) भी कम होती है.
अगर आपके पास समय नहीं है तो आप ऐसी अंडरआई क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें विटामिन K और कैफीन हो.
यह भी देखें: Dark Circles: क्या आपको काजल लगाने से हो सकते हैं डार्क सर्कल्स? जानिए एक्सपर्ट से सच