Use of Hair Dryer in Winter: जब भी हमें बाहर जाना होता है, तो हम अकसर बालों को धुल कर तुरंत सुखाकर स्टाइल करने की जल्दबाजी में होते हैं. इसी चक्कर में हम फटाफट हेयर ड्रायर से तेज तापमान पर बालों को सुखाते हैं और बाहर निकल जाते हैं. हेयर ड्रायर आपकी उस वक्त की ज़रूरत को पूरी तो कर देते हैं, लेकिन ये बालों पर बेहद बुरा असर छोड़ते हैं.
दरअसल, ड्रायर की गर्म हवा बालों की सतह से सारी नैचुरल नमी सोख लेती है. इससे बालों का प्रोटीन कमजोर हो जाता है और वो ड्राई और फ्रिजी होकर आसानी से टूटने लगते हैं. इसके अलावा ड्रायर की गर्म हवा स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है. ड्रायर सिर की त्वचा और बालों को बहुत अधिक सुखा देती है. जो गर्म हवा हमारे सिर और ब्रेन तक पहुंचती है, उससे शरीर के अंदर का तापमान भी बढ़ सकता है.
कोशिश करें कि आप बालों को नैचुरली सुखाएं, लेकिन अगर ड्रायर का इस्तेमाल करना है तो हेयर ड्रायर को हमेशा लो-हीट या मीडियम-हीट पर ही इस्तेमाल करें. इसके साथ ही हेयर स्प्रे या सीरम भी लगाएं ताकि बालों की नैचुरल नमी बनी रहे.
यह भी देखें: Men's Hair Fall and dandruff: पुरुषों को भी होते है हेयर फॉल, कलौंजी और मेथी का ये उपाय है बेहद कारगर