Waxing Tips: आप में से ज़्यादातर लोग वैक्सिंग कराते हैं लेकिन उससे जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें हैं जो हो सकता है आपको मालूम ना हो. डॉक्टर जुश्या सरीन (Jushya Sarin) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कुछ टिप्स बताई हैं. आइए जानते हैं.
- वैक्सिंग के लिए बाल कम से 0.5 - 2 cms लंबे होने चाहिए.
- इनग्रोन (ingrown) हेयर और स्ट्राबेरी स्किन से बचने के लिए नियमित रूप से ग्लाइकोलिक (glycolic) और लैक्टिक (lactic) एसिड वाला बॉडी लोशन इस्तेमाल करें.
- वैक्सिंग कराने से पहले शेविंग (shaving) करना अवॉयड करें क्योंकि शेविंग के बाद जो कड़क और मोटे बाल आते हैं वो वैक्सिंग से हटाना मुश्किल होता है. इसके कारण वैक्सिंग के दौरान आपको दर्द भी ज़्यादा होता है.
यह भी देखें: Waxing Tips: पीरियड्स के इतने दिन बाद करवाएं वैक्सिंग, स्किन एक्सपर्ट ने शेयर की वैक्सिंग टिप्स