Hair trimmibng for growth: क्या आप भी उनमें से हैं जो अपनी हेयर ग्रोथ (hair growth) के लिए अक्सर ट्रिम करते हैं? लेकिन, अगर हम कहें कि आपका ऐसा सोचना गलत है तो आप क्या कहेंगे?
यह भी देखें: DIY Hair Mask for Winter: हेयर मास्क जो सर्दियों में बालों को बनाएगा हेल्दी और ड्राइनेस से रखेगा दूर
हालही में, स्किन एक्सपर्ट तिष्य सिंह ने बालों को ट्रिम करने से जुड़े मिथकों (myth) को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बालों को ट्रिम करने से इसकी ग्रोथ नहीं बढ़ती. हमारे बाल जड़ों के फॉलिकल्स से बढ़ते हैं ना कि किनारे से.
हालांकि, ट्रिमिंग से आपके बाल हेल्दी दिखते हैं और दोमुंहे बालों को काटने से बाल टूटने से बच जाते हैं जिससे बाल और अधिक अट्रैक्टिव दिखते हैं.
यह भी देखें: Hair Dusting: अब नहीं गवाने पड़ेंगे लंबे बाल, दोमुंहे बालों को खत्म करेगी हेयर डस्टिंग टेक्नीक