Banana Face pack: सर्दी का मौसम शुरू होते ही ड्राई और डल स्किन हमें परेशान करने लगती हैं. सर्द मौसम में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए पार्लर और सैलून पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. लेकिन आप ये करने के बजाय घर मे रखे केले से अपने चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस लौटा सकते हैं. ड्राई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर रखने के लिए आप इस तरीके से घर पर बनाना फेस पैक तैयार कर सकते हैं.
यह भी देखें: Eye Lash care: पलकों को बिना एक्सटेंशन के लंबा और घना करने के लिए अपनाएं ये तरीके
पका केला - 1
चावल का आटा - 3 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
सबसे पहले केले को मैश कर लें
अब उसमें आटा और शहद मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
15 मिनट बाद पानी से धो लें
यह भी देखें: Lip Care: सर्दी में होंठों को हेल्दी रखने के लिए नोट कर लीजिए ये टिप्स, काम आएंगी