Dupatta Drape Hack: कोई फेस्टिवल हो या फिर शादी, लहंगा (lehnga) पहनते समय जो परेशानी होती है, वो है कि आखिर दुपट्टा कैसै डाला जाए. आइये एक्टर रोशनी चोपड़ा ने दुपट्टा डालने का हैक शेयर किया है. आइये जानते हैं.
रोशनी चोपड़ा के इस हैक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. किसी यूज़र ने इसे ब्यूटिफुल कहा तो किसी ने इसे कूल और एस्थेटिक बताया.
यह भी देखें: Easy Hairstyles Ideas: चुटकियों में बन जाएंगे ये 4 आसान हेयरस्टाइल, फेस्टिव सीजन के लिए कर लें नोट