Banarasi Dhoti: नवरात्रि (Navratri) और दुर्गा पूजा (Durga Puja) सिर्फ पूजा और आस्था का नहीं अपने फैशन गेम (Fashion Game) को अप करने का भी बेहतरीन मौका होता है, और इसकी बानगी पूजा पंडालों में खूबसूरत साड़ियों में सज धजकर आईं महिलाओं को देख कर साफ ज़ाहिर हो जाता है. काजोल से लेकर रानी मुखर्जी तक, ‘शुभो पूजो’ (Shubho Pujo) के दौरान इनका फैशन गेम देखते ही बनता है. लेकिन आज बात सिर्फ महिलाओं की ही क्यों करें. फैशन गेम को अप करने में पुरुष भी कहीं कम नहीं हैं.
यह भी देखें: Navratri 2022: क्या होता है चंडी पाठ? ख़ासकर नवरात्रि में क्यों बढ़ जाता है इसका महत्व
जी हां, त्योहारों (Festival) और वेडिंग सीज़न (Wedding Season) की इस धूम में एक स्पेशल धोती इन दिनों एक फैशन ट्रेंड बन चुका है वो भी बनारसी साड़ी (banarsi Dhoti) वाली धोती.
प.बंगाल के एक टैलेंटेड डिज़ाइनर रूद्र साहा (Designer Rudra Saha) ने हाल ही में बनारसी धोती डिज़ाइन की है. जैसे की नाम से ही जाहिर होता है ये इसे बनारसी साड़ी से तैयार किया गया है. ब्राइट कलर्स में तैयार ये बनारसी धोती किसी भी कुर्ते का साथ खूब जंचेंगे.
यह भी देखें: Shardiya Navratri 2022: सिर्फ 48 मिनट का है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, जानिए नवरात्रि से जुड़ी सभी जानकारी