अपनी लेटेस्ट फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bacchan Pandey) को लेकर एक्ट्रेस कृति सेनन (B Praak new song) इन दिनों काफी एक्साइटेड हैं. वो इन दिनों फिल्म का ज़ोर शोर से प्रमोशन कर रही है. जितनी चर्चा में ये फ़िल्म है उससे कहीं ज़्यादा चर्चा में है कृति सेनन का लवली प्रिंटेड साड़ी लुक.
कृति सेनन की ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में दिखाई गई उनकी लुक से लेकर प्रमोशन में वो हर स्टाइल की साड़ी में दिख रही हैं. उनकी ये इंडियन लुक इस समर महिलाओं के लिए बेस्ट च्वाइस बनने वाली है.
बता दें कि कृति सेनन की ये साड़ियां अनीता डोंगरे ने डिज़ाइन की है. अनीता डोंगरे भारत मूल की फैशन डिज़ाइनर हैं. वो इंडियन कल्चर हैरिटेज, मुगल आर्किटैक्चर और राजस्थानी डिज़ाइन से काफी प्रभावित हैं. उनकी वेबसाइट महिलाओं के बेस्ट ट्रेडिशनल लुक, साड़ी से लेकर ज्वेलरी तक की एक वाइड वैरायटी देती हैं. ये साड़ी ऑरेंज और ग्रीन दो बेहतरीन कलर्स में आपको मिल जाएंगी.
ये भी देखें: Holi 2022: कब है होली! इस बार होलिका दहन के लिए मिलेगा बस इतना ही समय
साथ ही कृति सेनन की लुक पर चार चांद लगा रही हैं उनकी कोल्हापुरी फुटवियर. बता दें कि ये फुटवियर 'फिज़्ज़ी गॉब्लेट' की कोल्हा फ्लैट कलेक्शन में से है. 'फिज़्ज़ी गॉब्लेट' के पास इंडियन ट्रेडिशनल फुटवियर की काफी बेहतरीन वैरायटी है. आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा फुटवियर चुन सकते हैं.
तो इस समर को और खूबसूरत बनाइए और ट्राई कीजिए कृति सेनन की ये लुक. होली फेस्टिवल हो या कोई फैमिली पार्टी इस बार इंडियन स्टाइल फॉलो करके देखिए. अपनी लुक के साथ ये ट्रेडिशनल एक्सपेरिमेंट आपको अच्छा लगेगा.