Easy Hairstyles Ideas: फेस्टिव और वेडिंग सीजन (Festive and Wedding Season) में रेडी होने के लिए सब कुछ आसानी से हो जाता है लेकिन जब बात आती है हेयरस्टाइल (Hairstyle) बनाने की तो यह बड़ी मुश्किल का काम लगता है.
आइये आज हम आपका काम आसान कर देते हैं. हम आपको 4 आसान हेयरस्टाइल बताएंगे, जिन्हें आप फेस्टिवल से लेकर वेडिंग तक में ट्राई कर सकते हैं.
स्लीक बन बनाना जितना आसान है उतना ही आजकल ट्रेंड में भी है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पोनीटेल बनाएं. फिर बालों को रोल करें और पिन से सिक्योर करें. बालों पर हेयर सीरम लगाएं और अच्छे से सेट करें.
फ्रंट पार्टिशन करके दोनों साइड ब्रेड बनाएं और पीछे पिन से सेट कर दें. आप चाहें तो बाकि के खुले बालों को स्ट्रेट या कर्ल कर सकते हैं.
सेंटर से पार्टिशन करें और दोनों तरफ पीछे पिन से सेट करके पफ बनाएं.
कुछ भी समझ ना आए तो यही सबसे बेस्ट और आसान है. स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट करें और बस आप रेडी हैं.
यह भी देखें: Maang Tikka Hack: मांग टीका लगाने का ये हैक बना देगा आपके फेस्टिवल और शादी सीजन को आसान