स्किनकेयर की जब बात आती है तो पहले लोग कोरियाई स्किनकेयर फॉलो कर रहे थे लेकिन अब जापानी स्किनकेयर चलन में है.
आज हम आपको बताएंगे जैपनीज़ स्किनकेयर रूटीन के बेसिक स्टेप्स -
- सबसे पहले डबल क्लैंस यानि कि पहले रिमूवर या क्लीन्ज़र (cleanser) से साफ़ करें और फिर फेसवॉश से चेहरे को धोएं
- इसके बाद हल्के हाथ से चेहरे को एक्सफोलिएट (exfoliate) करें ताकि स्क्रब से डेड स्किन निकल जाए
- स्किन का pH लेवल बैलेंस करने के लिए टोनर (toner) लगाएं
- इसके बाद अपनी स्किन की ज़रूरत के हिसाब से सीरम लगाएं जैसे स्पॉट्स के लिए विटामिन C और मुहासों के लिए नियासिनमाइड (niacinamide) सीरम
- फिर स्किन को भरपूर हाइड्रेशन देने के लिए शीट मास्क लगाएं
- आंखों की नाजुक (delicate) त्वचा को टाइट और लाइट रखने के लिए लगाएं आइक्रीम (eyecream)
- इसके बाद आखिर में एक अच्छा मॉइस्चराइज़र (moisturiser) करेगा सारे स्टेप्स लॉक
- अगर आप बाहर जा रहे हैं तो आखिर में सनस्क्रीन लगाना बिलकुल मिस ना करें
यह भी देखें: Festival No Makeup Look: त्योहारों पर पाना है नो मेकअप लुक, बिना झंझट के ऐसे पाएं बिना मेकअप जैसा लुक