Oily Sclap: गर्मियों के मौसम में शैंपू करने के बाद भी बाल कुछ ही देर में ऑयली होने लगते हैं. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या भाटिया सरीन ने इंस्टाग्राम के ज़रिए सही शैंपू चुनने का तरीका बताया है जिससे बाल जल्दी ऑयली नहीं होंगे.
उन्होंने बताया कि शैंपू खरीदते समय चेक करें कि एंटी डैंड्रफ शैंपू में सेलेनियम सल्फाइड और ज़िंक जैसे इंग्रेडिएंट्स हों. बालों को ऑयली होने से बचाने के लिए सैलीसिलिक एसिड भी बड़े काम का है.
हालांकि बालों पर कुछ भी नया ट्राई करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.