Face Wash: हेल्दी स्किन के लिए फेस वॉश (Face wash) करना जरूरी होता है. लेकिन अगर आप स्किन की जरूरत के हिसाब से फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो स्किन को नुकसान हो सकता है. कुछ लोग रोज़ सुबह क्लींजर का इस्तेमाल कर चेहरा साफ करते हैं और कुछ लोग सुबह और रात में क्लींजर यूज़ करते हैं.
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिन में एक बार फेस वॉश करना चाहिए या 2 बार? अगर आप भी इस सवाल को लेकर कनफ्यूजन में रहते हैं तो हम आपको जवाब दे देते हैं. दिन में कितनी बार फेस वॉश करना चाहिए ये आपको अपनी स्किन के अनुसार तय करना चाहिए.
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप सिर्फ रात के समय फेस वॉश करें. इससे आपकी स्किन का नैचुरल ऑयल बना रहेगा. सुबह नहाते समय फिर से क्लींजर का इस्तेमाल न करें बल्कि सिर्फ पानी से ही मुंह धो लें.
वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है और एक्ने होते हैं तो आपको दिन में 2 बार चेहरा धोना चाहिए. सुबह और रात में फेस वॉश का इस्तेमाल करने से ऑयल मेनेज होता है और ब्रेकआउट से भी बचा जा सकता है.
अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है तो आपको ड्राई एरिया का ध्यान में रखकर जेंटल क्लींजर से दिन में 2 बार फेस वॉश करना चाहिए. इससे टी-ज़ोन यानि माथे, नाक और चिन में ऑयल कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
यह भी देखें: Sunburn: सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए इस तरह करें खीरे का इस्तेमाल