Face Wash Mistakes: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए फेस वॉश करना ज़रूरी है लेकिन गलत तरीके से फेस वॉश करने से बचना चाहिए. डर्मेटोलॉजिस्ट (dermatologist) डॉक्टर गीतिका मित्तल (Geetika Mittal) गुप्ता ने कुछ फेस वॉश मिस्टेक्स (mistakes) के बारे में बताया है. चलिए जानते हैं.
गंदे हाथों से मुंह धोना, मेकअप ना हटाना, गलत क्लेंज़र का इस्तेमाल करना, ज़्यादा ठंडे या गर्म पानी से फेस वॉश करना, 60 सेकेंड तक चेहरा ना धोना, ज़्यादा क्लेंज़ करना और ड्राई फेस को रगड़ना.
इन सभी गलतियों को करने से बचें और फेस वॉश करने के बाद मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.
यह भी देखें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवल करते समय अपने बैग में ज़रूर रखें ये तीन चीज़ें, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह