Facial For Men: लड़के आम तौर पर अपनी स्किन का ख्याल रखने में पीछे ही रहते हैं, लेकिन हेल्दी और ग्लोइंग skin के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी. चालिए आपको बताते हैं घर पर ही फेशियल करने के कुछ स्टेप्स
फैशन इन्फ्लूएंसर santwinder_singh_waraich ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लड़को के लिए कोरियन ग्लास स्किन फेशियल के बारे में बताया है.
सबसे पहले फेस से साफ करने के लिए एक चम्मच रोज़ वॉटर में कॉटन पैड डिप करें और फेस पर लगाएं इससे गंदगी और ऑयल निकल जाएगा.
स्क्रब करने के लिए एक चम्मच चावल का आटा के आटे में पानी मिलाकर मिक्स करें. अब इसे फेस पर लगाकर 30 सेकेंड के लिए मसाज करें, इससे डेड और डैमेज स्किन सेल्स रिमूव करने में मदद मिलती है.
फेस की मजाज करने के लिए एक चम्मच राइस वॉटर में एलोवेरा जेल मिलाएं. और फेस पर जेंटली अप्लाई करें और 5 से 7 मिनट के लिए इससे मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होता है.
फेस मास्क बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच गेंहू का आटा और पानी लें, मिक्स करें और फेस पर लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.
इस फेशियल को हफ्ते में एक बार करें और ग्लोइंग स्किन पाएं.
यह भी देखें: Pimples Causes: चेहरे पर हो जाती है पिंपल्स की बौछार तो कुछ भी लगाने से पहले जान लें इसके कारण