Facial Hair Removal Naturally: करवा चौथ (Karwa Chauth) से पहले चेहरे के बाल हटाना चाहते हैं और वैक्सिंग और थ्रेडिंग (Waxing and Theading) का सहारा नहीं लेना चाहते हैं आप नैचुरल तरीके से फेशियल हेयर रिमूव (Hair remove) कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे...
सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच गेहूं का आटा, एक चम्मच चीनी और थोड़ा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसे पूरे चेहरे पर लगा लें. इस पैक को पूरी तरह सूखने दें. सूखने के बाद हाथ से जेंटली स्क्रब करके निकाल लें.
अच्छे रिज़ल्ट के लिए इसे आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं. इससे आपके बालों की ग्रोथ कम हो सकती है.
सबसे साधारण तरीका फेशियल हेयर रिमूव करने का शेविंग है. एक अच्छी शेविंग क्रीम का उपयोग करें और एक अच्छी क्वालिटी के शेविंग रेजर से शेव करें.
यदि आप लंबे समय तक बालों से छुट्टी चाहते हैं तो वैक्सिंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वैक्सिंग से बाल जड़ से निकल जाते हैं और लंबे समय तक नहीं उगते. आप घर पर वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी ब्यूटी पार्लर में जाकर प्रोफेशनल वैक्सिंग करवा सकते हैं.
थ्रेडिंग काफी पुराना तरीका है जिसमे धागे से बालों को हटाया जाता है. यह
हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल भी एक आसान तरीका है. इस क्रीम को बालों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए रखना होता है और फिर उससे हटाना होता है. ध्यान रहे की यह क्रीम कुछ लोगो के लिए स्किन एलर्जी या रशेस का कारण हो सकती है इसलिए पहले एक छोटे भाग पर टेस्ट कर लें.
लेज़र से बालो को हटाने का तरीका भी आजकल काफी चलन में है लेकिन यह महंगा हो सकता है और कुछ ट्रीटमेंट सेशंस की ज़रूरत होती है. इसमें लेज़र की मदद से बालों की ग्रोथ पर कम किया जाता है.
यह भी देखें: Pimple Patch: क्या पिंपल पैच करते हैं पिंपल को कम या है सिर्फ एक धोखा? स्किन एक्सपर्ट से जान लीजिये सच