Rosemary Oil for Hair: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्किन केयर (Skin Care) और हेयर केयर ट्रेंड्स (Hair care trends) की भरमार है और इसी लिस्ट में लेटेस्ट हेयर ट्रेंड है जिसकी खूब चर्चा हो रही है वो है रोज़मेरी ऑयल (Rosemary Oil) यानि मेहंदी तेल. लेकिन क्या है वास्तव में बालों के लिए बेहतरीन काम करता है?
कई स्टडीज़ के मुताबिक, रोज़मेरी यानि मेहंदी के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti inflammatory) गुण होते हैं जो स्कैल्प (Scalp) में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं और हेयर फॉलिकल्स में ब्लड सप्लाई रोकने और झड़ने से बचाते हैं.
यह भी देखें: Hair Care: डैंड्रफ से हैं परेशान? बालों से डैंड्रफ दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे
इसके अलावा, इसमें कार्नोसिक एसिड भी होता है जो बालों को रिपेयर कर उसे रिजुविनेट करता है. हेयर ग्रोथ में मदद करने के अलावा, रोज़मेरी ऑयल डैंड्रफ, ड्राई या ईची स्कैल्प और समय से पहले बालों के सफेद होने वाली प्रॉबल्म से निपटने में मदद करता है.
एक ड्रॉपर की मदद से मेंहदी के तेल की 4-5 बूंदें अपने स्कैल्प पर लगाएं और धीरे से मालिश करें. आप अपने शैम्पू या किसी दूसरे हेयर ऑयल के साथ मेंहदी का तेल भी लगा सकते हैं
Pro Tip: मेंहदी के तेल की 5 बूंदों से अधिक ना लगाएं क्योंकि इसे अधिक लगाने से बालों में खुजली हो सकती है