बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी की ‘नागिन’ के नाम से मशहूर मौनी रॉय इन दिनों अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीत रही है. साड़ी हो...सूट हो... बिकनी हो या मिनी ड्रेस इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से शेयर की गई तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. मौनी ने अपना ऐसा ही एक और गॉर्जियस लुक को शेयर किया है. अपने लेटेस्ट फोटोज़ में उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट पहना है. हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप का बैक में डोरी दी गई है. बात करें लुक की तो न्यूड लिप्सटिक के साथ स्मोकी आई मेकअप उनको कॉमप्लिमेंट कर रहा है. ओपन हेयर और हाई हील्स मौनी को और भी ग्लैमरस बना रहा है. मौनी अपने आउटफिट से एक बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट दे रही है जो किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है.