Fashion Hacks for Wedding Season: वेडिंग सीजन में लास्ट मिनट कोई परेशानी ना हो इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फैशन हैक्स जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
अगर आपकी चूड़ियां टाइट हो गई हैं या साइज छोटा आ गया है तो आप उन्हें पहनने के लिए एक सिल्क का कपड़ा अपने हाथ पर रैप करें और बस अब इसके ऊपर से चूड़िया पहन लें.
ढीली अंगूठी को टाइट करने के लिए ऑनलाइन रिंग अडजस्टर मंगवा लें और इसे अंगूठी पर लपेट कर टाइट कर लें.
शादी-पार्टी में डांस करने के बाद मेकअप ग्रीसी हो जाता है तो उसे फ्रेश करने के लिए अपने पास वॉल्कैनिक रोलर रखें और अपने फेस पर लगाएं.
अपने पल्लु को गिरने से बचाने के लिए सेफ्टी पिन की जगह फैशन टेप का इस्तेमाल करें. इससे साड़ी और ब्लाउज भी खराब नहीं होंगे. इसके साथ ही इसे ब्रा स्ट्रैप को हाइड करने के लिए भी यूज़ कर सकते हैं.
परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए पहले अपनी बॉडी पर बॉडी लोशन लगाएं और फिर परफ्यूम अप्लाई करें.