Fast Fashion: आपका फास्ट फैशन पर्यावरण को पहुंचा रहा है नुकसान, जानिए कैसे कपड़ों से हो रहा बड़ा नुकसान

Updated : Jun 03, 2023 12:58
|
Editorji News Desk

Fast Fashion: फैशन भला किसे पसंद नहीं, वह भी सस्ते में अच्छा हो जाए तो फिर क्या कहना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके इस फास्ट फैशन से पर्यावरण (environment) को भी नुकसान पहुंच रहा है. दुनिया भर में सबसे ज़्यादा प्रदूषण  ऑयल इंडस्ट्रीज से होता है और दूसरे नंबर पर फैशन इंडस्ट्री (fashion industry) है जिसकी वजह से पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है. यही वजह है कि अब सस्टेनेबल क्लॉथिंग पर काम शुरू हो रहा है.

क्या होता फास्ट फैशन (what is fast fashion)

फास्ट फैशन का मतलब होता है सस्ते कपड़ों का ज़्यादा मात्रा में प्रोडक्शन और इस्तेमाल होना. इसके पीछे कई कारण होते हैं जैसे कि लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करना, कस्टमर नीड्स पूरी करना और नए स्टाइल्स बरक़रार करना.  लोग भी इसे कम समय के लिए पहनते हैं. यही वजह है कि इसका उत्पादन (production) बहुत कम समय के लिए होता है. लेकिन इसे बनाने में काफी ज्यादा वेस्ट प्रॉड्यूस (waste produce) होता है और यही वेस्ट पर्यावरण को दूषित करता है. कई बार तो प्रोडक्ट की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है, लेकिना उसे बनाने में ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं.

फास्ट फैशन से दूसरे नुकसान भी हैं

फास्ट फैशन से पर्यावरण के अलावा भी कई तरह के नुकसान होते हैं जिनको समय रहते समझना ज़रूरी है. कॉटन, पॉलिएस्टर और रेयॉन जैसे कपड़ों को बनाने में ज़्यादा मात्रा में पानी, एनर्जी और रिसोर्सेज़ इस्तेमाल किए जाते हैं. इससे ग्रीन हाउस गैस ज़्यादा फैलती है और पानी भी प्रदूषित होता है.  

कई खतरनाक कैमिकल्स का होता है इस्तेमाल

कपड़े को बनाने में कई ख़तरनाक केमिकल्स, डाई और हैवी मेटल्स का इस्तेमाल किया जाता है और आखिर में इनका वेस्ट पानी में बहा दिया जाता है. जिससे ना सिर्फ पानी के जीवों को बल्कि इंसानों को भी बहुत नुकसान पहुंचता है. यह पानी के स्रोतों को सोखता है और नदियों और धाराओं को प्रदूषित करता है, जबकि 85% सभी कपड़े हर साल डंप में जाते हैं. यहां तक कि कपड़े धोने से हर साल समुद्र में 500 000 टन माइक्रोफाइब्र्स (Microfibers) जारी होते हैं, जो कि 50 बिलियन प्लास्टिक की बोतलों के बराबर है. 

सस्टेनेबल क्लॉथिंग की जरूरत है 

सस्टेनेबल फैशन की मदद से नेचुरल रिसोर्सेस (natural resources) की बचत होती है. सस्टेनेबल फैशन से कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) को कम करने में मदद मिलती है. सस्टेनेबल फैशन प्लेनेट (sustainable fashion planet) भविष्य के लिए अच्छा है. सस्टेनेबल फैशन वर्कर्स के लिए भी अच्छा है, क्योंकि उन्हें डिसेंट लिविंग वेजेस (decent living wages) दिया जाता है और वर्किंग कंडीशन भी ज्यादा सेफ होती है.

यह भी देखें: Men's Accessories: लड़के अपना लुक और भी फैशनेबल बनाने के लिए ट्राई कर सकते हैं ये एक्ससेरीज़

Fashion

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी