Tie Knotting Hack: दो तरह के लोग होते हैं एक वो जिन्हें टाई बांधनी आती है और दूसरे वो जिनसे ये काम नहीं होता. अगर आप वो हैं जिन्हें टाई बांधने में दिक्कत होती है तो इंस्टाग्राम (instagram) पर फैशन एक्सपर्ट (fashion expert) संतविंदर सिंह ने मात्र 10 सेकेंड में टाई बांधने का आसान हैक (hack) बताया है.
यह भी देखें: Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा और नींबू से ऐसे करें गंदे किचन सिंक की सफाई; घंटों का झंझट होगा खत्म
टाई बांधने के लिए टाई के सामने वाले हिस्से को अपने हाथ पर रखें. बाकि बचे हिस्से को पीछे से आगे की तरफ हाथ पर तीन बार लपेटें. बीच वाले हिस्से को नीचे से ऊपर की तरफ लाकर खींच दें. टाई बंधकर तैयार हो जाएगी. ये हैक टाई बांधने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है.
यह भी देखें: Laundry Hack: फेवरेट ड्रेस पर लग गए हैं ज़िद्दी दाग? इस दवाई के टैब्लेट्स बना सकते हैं आपका काम आसान