फैशन वीक ग्रांड फिनाले (FDCI x Lakme Fashion Week 2022) हमेशा से ही लोगों के बीच एक ट्रेंड सेटर रहा है. इस बार के ग्रांड फिनाले को और मेमोरेबल बनाने के लिए डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक (Falguni and Shane Peacock) अपने शाइनी और वाइब्रेंट डिज़ाइन्स के साथ एक बार फिर दिखे.
ये भी देखें: Lakme Fashion Week: सस्टेनेबल भी हो सकता है सेक्सी और स्टाइलिश, डिजाइनर्स ने शानदार कलेक्शन से किया साबित
जल्द ही लॉन्च होने वाली लैक्मे एब्सोल्यूट एक्सप्लोर आइ कलेक्शन (Lakme absolute explore eye collection) से इंस्पायर होकर डिज़ाइनर्स एक फ्यूचरिस्टिक रेंज 'अर्थबाउंड' लेकर आए थे. 80 के दशक का फैशन वो भी और भी ज़्यादा ग्लैमर्स अवतार में. बिग एंड बोल्ड शोल्डर, ब्राइट कलर, रॉक चिक और स्टेटमेंट स्टाइल ने एक बार फिर फैशन को वाइब्रेंट बना दिया.
अपनी क्यूट लुक से हमशा यंगस्टर्स के बीच चर्चा का विषय रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर रहीं. इस फैशन फेयर के बीच अनन्या एक शाइनिंग लुक के साथ रैंप पर वॉक करती नज़र आईं. अनन्या रैंप पर पर्पल और पिंक कलर के शिमरी कॉम्बिनेशन के साथ शाइन कर रहीं थीं.
एक शार्प वी शेप नेकलाइन की स्ट्रेपलेस ड्रेस, पांव में एंकल स्ट्रैप स्टेलेटॉज़ और हाथ में जगमगाता हुआ गोल्ड ब्रेस्लेट उनकी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. बालों को स्टाइल किया गया था बिची वेव्स कॉम्बिनेशन के साथ और वहीं आंखों पर पर्पल आइ शैडो था. मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ उनकी ये लुक दर्शकों को बेहद पसंद आई.