FDCI x Lakme Fashion Week 2022: 23 मार्च से दिल्ली में शुरू हुए FDCI और लैकमे की ओर से फैशन वीक का दूसरा दिन बेहद शानदार रहा. दूसरे दिन 5 जाने माने डिज़ाइनर्स ने एक साथ खादी इंडिया शो के लिए अपने शानदार कलेक्शन शोकेस किये और इसके ज़रिये मेड इन इंडिया फेब्रिक्स को सेलिब्रेट किया. MOSSI, अभिषेक गुप्ता बनारस, अनाविला, अंजू मोदी, चारू पराशर और रीना ढाका, हर एक डिज़ाइनर ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से भारतीय बुनकरों के काम को मंच पर शोकेस किया.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week: सस्टेनेबल भी हो सकता है सेक्सी और स्टाइलिश, डिजाइनर्स ने शानदार कलेक्शन से किया साबित
शो में खादी की साड़ियां, कुर्ते, लहंगे, जैकेट, कॉरसेट ड्रेस फैशन रनवे पर छाये रहे. इसके साथ ही सभी डिज़ाइनर्स के कलेक्शन में कलर्स का जादू भी दिखा. खादी को प्रमोट करते इस शो की शो स्टॉपर रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, कंगना ने व्हाइट कलर की जामदानी साड़ी में रैप पर वॉक किया जिसे उन्होंने व्हाइट खादी जैकेट के साथ पेयर किया था. टॉप बन हेयर स्टाइल, ग्रीन एमरल्ड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ जब कंगना रैंप पर उतरीं तो सभी की निगाहें उनपर टिक गई. उनके एलिगेंस पर हर कोई फिदा हो गया.
शो के बाद कंगना ने रैंप पर खादी शो को प्रमोट करने के साथ वापसी पर खुशी जताई और बताया कि वो हर तरह के इंडियन फैब्रिक्स को प्रमोट करती हैं. ऑर्गेनिक, स्किन फ्रेंडली और एनवायरमेंट फ्रेंडली इन फेब्रिक को अब सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि अब पूरे दुनिया इसे पसंद कर रही है.
और भी देखें: माथे पर लाल बिंदी, बालों में गजरा और कांजीवरम में कुछ यूं दिखीं 'क्वीन' कंगना