FDCI x Lakme Fashion Week 2022: बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाली शनाया कपूर ने लैकमे फैशन वीक के रैंप पर भी डेब्यू किया. उनके साथ गली ब्वॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहली बार फैशन के रनवे पर उतरे. दिल्ली में चल रहे FDCI x लैकमे फैशन वीक के तीसरे दिन शनाया कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी जाने माने सिलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बने. दोनों ने मनीष के कलेक्शन ‘Diffuse’ को शोकेस किया.
यह भी देखें: FDCI x लैकमे फैशन वीक 2022: दूसरा दिन रहा खादी के नाम, व्हाइट जामदानी साड़ी में कंगना ने बिखेरा जलवा
मनीष का कलेक्शन वाइब्रेंट कलर्स के साथ एब्सट्रैक्ट और जियोमेट्रिक प्रिंट्स से भरपूर था. इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लैक जैसे डार्क कलर शेड्स और सीक्विन वर्क मनीष के कलेक्शन में हावी रहे.
शनाया और सिद्धांत ने शो स्टॉपर के तौर पर मनीष के सिग्नेचर एंब्रॉयडरी वाली मैजिकल आउटफिट में रैंप को ग्रेस किया. जहां शनाया ने हाई स्लिट वाली ब्राइट पर्पल-पिंक शिमरी बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस पहनी था जिसपर पर्पल, ब्लू और ब्लैक शेड्स में सिक्वन वर्क किया हुआ था. तो वहीं बात करें सिद्धांत की तो उन्होंने बटन-डाउन शर्ट के साथ को-ऑर्डिनेटेड लॉन्ग कोट और पैंट पहना था. दोनों ने अपने पहनावे में एक नए ज़माने का सार्टोरियल स्टेटमेंट पेश किया. पहली बार FDCI x लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर उतरे दोनों स्टार्स का कॉन्फिडेंट देखने लायक था. अपने स्टनिंग कॉन्फिडेंट वॉक से दोनों ने हर किसी का अटैंशन ग्रैब किया
और भी देखें: Lakme Fashion Week: सस्टेनेबल भी हो सकता है सेक्सी और स्टाइलिश, डिजाइनर्स ने शानदार कलेक्शन से किया साबित