Cannes Film Festival 2022 का आगाज़ हो चुका है. इंडियन फैंस के लिए ये फेस्टिवल काफी ख़ास है. भारत के काफी जाने माने चर्चित चेहरे इस फेस्टिवल में शिरकत कर रहे है. पहले दिन जहां रेड कार्पेट पर दीपिका (Deepika Padukone), तमन्ना (Tamannah Bhatia), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), आर. माधवन (R. Madhvan) जैसे फे़मस सितारे दिखे. वहीं रेड कार्पेट की शान को बढ़ाने के लिए राजस्थानी लोक गायक मामे खान (Mame Khan) भी पहुंचे.
ये भी देखें: Most handsome and beautiful in the world 2022 की लिस्ट में किन इंडियन सेलेब्स ने बनाई जगह
भारत के लिए कान्स रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक गायक हैं मामे खान. रेड कार्पेट पर फोक सिंगर ने राजस्थान को रिप्रेज़ेंट किया. उन्होंने जयपुरिया गुलाबी कुर्ते के ऊपर नेवी ब्लू रंग की सिक्विन वाली जैकेट पेयर की थी. सिर पर राजस्थानी पगड़ी और आंखों पर काला चश्मा लगाए मामे काफी ठाट बाट में दिखे. उनके इस लुक को अंजुली चक्रबर्ती ने डिज़ाइन किया था.
इवेंट में ए आर रहमान की एंट्री से भी लोग बेहद उत्साहित दिखे. इंडियन सिंगर्स और कंपोजर्स ने अपने भारतीय अवतार से विदेशी धरती पर चार चांद लगा दिए.