Tips to get longer and thicker eye lashes: आई लैशेज़ यानि पलकें बेहद ही नाज़ुक (soft) होती हैं लेकिन हम सब चाहते हैं कि वे हमेशा लंबी और घनी रहें. नेचुरल (natural) तरीके से ही पलकों का ख़्याल रखने के लिए आप कुछ टिप्स (tips) अपना सकते हैं.
यह भी देखें: Lip Care: सर्दी में होंठों को हेल्दी रखने के लिए नोट कर लीजिए ये टिप्स, काम आएंगी
पलकों को लंबा और घना करने के लिए पलकों पर कैस्टर, ऑलिव या नारियल का तेल लगा सकते हैं. कॉटन या मस्कारा की डंडी से पलकों पर तेल लगा सकते हैं.
पलकों को हाईड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप थोड़ी-सी पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं.
आई मेकअप हटाना कभी ना भूलें और हमेशा हल्के हाथ से साफ करें. आंखों और पलकों को तेल या फिर ऐसे क्लीन्ज़र से साफ करें जिसमें तेल भी हो.
स्पूली (spoolie) या साफ मस्कारा वॉन्ड (mascara wand) से पलकों को ऊपर की तरफ ब्रश करें. जिससे पलकों के बाल आपस में ना उलझें.
यह भी देखें: Cinnamon for skin: ड्राई स्किन से लेकर एक्ने तक, दालचीनी दूर कर सकती है ये स्किन प्रॉब्लम्स