Tips to treat Itchy and Dry Skin: सर्दियों में हम में से ज़्यादातर लोगों को रूखी-सूखी और इची स्किन का सामना करना पड़ता है. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो ऐसी स्किन को ठीक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
कम समय के लिए नहाएं- लंबे समय तक गर्म पानी से नहाने से शरीर का प्राकृतिक तेल निकल जाता है इसलिए कम समय में गुनगुने पानी से नहाएं.
नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं- नहाने के तुरंत बाद अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज़ करें. ये नमी को सील कर देगा और आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा.
ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें- शुष्क हवा से इची स्किन और खराब हो जाती है. ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में नमी आएगी और ये हाइड्रेटेड रहेगी.
गाढ़ा मॉइश्चराइज़र चुनें- सर्दियों में हेल्दी स्किन के लिए थिक ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें.
दस्ताने पहनें- बाहर जाते समय दस्ताने पहनें और उन्हें पहनने से पहले मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं.
खरोंचने से बचें- ड्राई और इची स्किन को खरोंचने से बचें. इसके बजाय किसी स्किन एक्सपर्ट से मिलें.