Pearl White Trend: चाहे वो लहंगा हो, साड़ी हो गाउन या को-ऑर्ड सेट, इस वेडिंग सीज़न पर्ल व्हाइट सबसे ट्रेंडिंग कलर है.
सोनम कपूर आहूजा से लेकर आलिया भट्ट, नोरा फतेही और भूमि पेडनेकर तक, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अलग-अलग मौकों पर पर्ल व्हाइट कलर की आउटफिट में नज़र आईं.
हालही में, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में सारा अली खान, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, खुशी कपूर और सलमान ख़ान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री को भी इसी ट्रेंडी कलर में देखा गया.
तो अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि किसी अपकमिंग इवेंट पर क्या पहनना है तो अपने फेवरेट स्टार्स से इंस्पीरेशन ले सकते हैं.
यह भी देखें: Optical Illusion: मेकअप आर्टिस्ट ने पैरों पर कर दी ऐसी कलाकारी कि सोच में पड़ गए लोग- असली है या नकली?