इस बार IIFA अवॉर्ड 2022 अबु धाबी (Abu Dhabi IIFA) में आयोजित किया गया. जहां फैंस की नज़र अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ढूंढती रही वहीं कुछ बेहतरीन अदाकारों (Celebs in IIFA) ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. चाहे ग्रीन कार्पेट हो या स्टेज उनसे नज़रें हाटा पाना बेहद मुश्किल था. ऐसे में बात करते हैं ऑफ व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में दिखने वाली चार परमसुंदरियों (actresses in off white dresses) की. जिनकी चर्चा शो के दौरान और बाद में भी कायम रही-
ये भी देखें: Shilpa Shetty Birthday Special: Bestie की शादी हो या फैमिली फंक्शन, शिल्पा शेट्टी के लहंगा लुक्स
सारा अली खान पेप्लम टॉप और शरारा
अपने चुलबुले अंदाज़ और नवाबी स्टाइल को कंबाइन करते हुए सारा फराज़ मनन द्वारा डिज़ाइन ऑफ व्हाइट शाइनी पेप्लम टॉप और शरारा पैंट्स में दिखाई दीं. शिमरी व्हाइट ड्रेस उनके नवाबी स्टाइल को रिफलेक्ट कर रही थी.
ऑफ व्हाइट साड़ी में दिखी अनन्या पांडे
यंगस्टर्स के बीच अपनी क्यूटनेस की वजह से जानी जाने वाली अनन्या ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी के साथ ग्रीन कार्पेट पर जलवा बिखेरा. ना ज़्यादा एक्सैसरीज़ ना हैवी मेकअप अनन्या बेहद एलिगेंट दिख रही थीं.
दिव्या खोसला कुमार का स्ट्रैप्लेस गाउन
अपनी टाइमलेस ब्युटी की वजह से हमेशा बी टाउन में चर्चा में रहने वाली दिव्या Michael Cinco के स्ट्रैप्लेस गाउन में परी से भी सुंदर लग रही थीं. ड्रेस के साथ ड्रामाटिक ट्रेल बेहद क्लासी लग रहा था.
ये भी देखें: Cannes Festival 2022: क्लोजिंग सेरेमनी में दीपिका ने दिखाया अपना रॉयल अवतार, साड़ी में लग रहीं थी डीवा
Pearl व्हाइट साड़ी में जैकलीन का जलवा
जैकलीन ने IIFA को और यादगार बनाने के लिए फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिज़ाइन की हुई सिल्वर एंबेलिश्ड पर्ल व्हाइट साड़ी पहनी. साड़ी में मोती, ज़री और रेशम के धागों का वर्क था. फैशन स्टाइलिस्ट चांदिनी व्हाबी ने एक्ट्रेस को स्टाइल किया.
ये सभी इतनी स्टाइलिश दिख रही थीं कि फैशन जगत में इनकी ही चर्चाएं हो रही हैं.