Slit Dresses: ऐसा लगता है जैसे स्लिट ड्रेस ही 2023 का फैशन मंत्रा (fashion manta) है. हाल ही में, अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और सोफी चौधरी समेत बॉलीवुड डीवाज़ (bollywood divas) को स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स (Style Icon Awards) में स्लिट के साथ क्लासिक ब्लैक गाउन पहने देखा गया.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week 2023: मलाइका अरोड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, रैंप पर उतरीं ये बॉलीवुड डीवाज़
थाई-हाई स्लिट्स अभी हर जगह हैं और ऐसा लगता है कि ये एक्ट्रेस के लिए नया ड्रेस कोड है, चाहे वो रेड कार्पेट हो या कोई और इवेंट.
यह भी देखें: Alanna Panday’s Mehendi: अलाना पांडे ने पहना मिंट ग्रीन कलर का लहंगा, यूनिक ब्लाउज़ ने खींचा सबका ध्यान
करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी सहित बॉलीवुड एक्ट्रेस कई मौकों पर सेक्सी स्लिट आउटफिट पहने नज़र आईं.