Eid 2023: इस साल ईद (eid-al-fitr) 22 अप्रैल को मनाई जाएगी और इस ईद को कई लोग मीठी ईद भी कहते हैं क्योंकि इस दिन लोग सेवइयां बनाकर खाते हैं. लेकिन सबसे मज़ेदार होता है अपने पसंदीदा कपड़ों को पहनकर तैयार होना. तो इस ईद आप अपने फेवरेट सेलेब्स से ऑउटफिट (celebes outfit) आईडिया ले सकते हैं.
यह भी देखें: Eid-al-Fitr 2023: क्लासिक सफेद कुर्ते से पठानी सूट तक, इस ईद खुद को ऐसे करें स्टाइल
कॉटन से लेकर स्टोन से जड़े हुए गरारे मार्केट में खूब देखने को मिलते हैं. इसको आप बड़े पर्ल के झुमकों के साथ बालों को कर्ल्स (curls) करके स्टाइल कर सकते हैं.
अनारकली सूट में स्लो मोशन वीडियोज़ तो इंस्टाग्राम पर आपने देखी ही होगी. तो इस ईद आप भी चूड़ीदार के साथ अनारकली सूट को स्टाइल कर सकते हैं. इसके साथ आप चाहें तो बाल खुले रख सकते हैं या फ़िर गजरा लगाकर जूड़ा भी बना सकते हैं.
अगर आप कुछ एलिगेंट या सिंपल पहनना चाहते हैं तो स्ट्रैट पैंट सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप इस लुक को पूरा करने के लिए इसके साथ जंक ज्वेलरी (junk jwellery) पहन सकते हैं.
यह भी देखें: Eid-al-Fitr 2023: सिर्फ 3 स्टेप में बनाएं इस ईद पर सेवइयां
को-ऑर्ड सेट्स (Co-ord sets) आजकल चलन में है. आप इस ईद को-ऑर्ड सेट्स पहनकर ट्रेंडी लग सकते हैं और सभी को अपनी ड्रेस से इम्प्रेस कर सकते हैं.