Kohl Black Eye Makeup: जब बात ब्यूटी (beauty) और मेकअप ट्रेंड्स (makeup trends) की आती है तो क्लासिक काजल वाले आई लुक (kohl eye look) का कोई जवाब नहीं. काजल का एक स्ट्रोक आपकी आंखों को हाईलाइट करता है जिससे वो बेहद ही खूबसूरत और बड़ी दिखती हैं.
यहां तक कि कई बॉलीवुड डीवाज़ ने साबित किया है कि इंटेस काजल आई लुक हमेशा ही हर मौके के लिए परफेक्ट आई मेकअप लुक है.
दीपिका पादुकोण से लेकर अनन्या पांडे और सोनम कपूर आहूजा तक आप इस परफेक्ट आई लुक के लिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से इंस्पीरेशन लें और अपने लुक में ग्लैम फैक्टर लायें