जब बात सेफ़्टी पिन (Safety pin styling)की आती है तो हमारे दिमाग़ में सबसे पहले आता है किसी भी अट्टायर को फ़िनिशिंग (Safety Pin new look) लुक देना. लेकिन अब सेफ़्टी पिन अपने आप में बेहद ख़ास हो गयी है. हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसेज़ (Safety pin hair style and dresses) तक सबमें यूनीक एलिमेंट ऐड करने के लिए सेफ्टी पिन का अनोखा इस्तेमाल देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पेश है बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सेफ़्टी पिन (Bollywood and Hollywood) के साथ किए गए ये अतरंगी एक्सपेरिमेंट -
ये भी देखें: Lock Upp Kangana looks: फॉर्मल और सेमि फॉर्मल की ये कलेक्शन है न्यू ट्रेंडसेटर, कंगना से लें इंस्पिरेशन
कंगना का सेफ़्टी पिन हेयर स्टाइल (Kangana Ranaut)
अपने लॉक अप अवतार के लिए कंगना ने माइक्रो ब्रेड्स के साथ सेफ्टी पिन कंबाइन किए जो एक एजी लुक के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
उर्फ़ी जावेद की सेफ़्टी पिन ड्रेस (Urfi Javed)
सेफ्टी पिन के साथ बना उर्फी जावेद का पूरा ड्रेस नेटिजन्स के बीच चर्चा का टॉपिक रहा. ब्लैक बिकनी के साथ सेफ्टी पिन लेयर्स वाला ये ड्रेस बेहद यूनीक है.
लेडी गागा का सेफ़्टी पिन पंक नैकलेस (Lady Gaga)
हॉलीवुड सिंगिग सैनसेशन लेडी गागा ने कूल वाइब देने के लिए गले में हैवी लोडेड चेन को सेफ्टी पिन का ट्विस्ट दिया जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया.
बैला हडीड का सेफ्टी पिन ज़िपर (Bella Hadid)
अपने वाइब्रेंट स्टाइल को एक बार फिर रिप्रजेंट करते हुए बैला हडीड ने ब्लैक जींस में ज़िपर की जगह पर सेफ्टी पिन्स डिज़ाइन की. उनका ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा.