Nail Trends: क्या आप नए साल में नेल पियर्सिंग (nail piercings) कराने के लिए तैयार हैं? 2023 के नेल ट्रेंड (nail trend) में यही देखने को मिल रहा है. अगर आपने पहले मैनीक्योर (manicure) के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है, तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. चलिए देखते हैं इस साल के नेल ट्रेंड जो आप हर जगह देख रहे होंगे.
ये सोनाक्षी सिंहा (Sonakshi Sinha) के नेल से इन्सपायर्ड हैं. इस लुक को पाने के लिए ग्लेज्ड, ग्लॉसी फिनिश के लिए क्रोम के साथ मिल्की शेड ट्राई कर सकते हैं.
2023 में जूलरी से इन्सपायर्ड नेल्स ट्रेंड में है. नेल जूलरी को सिंपल मेनिक्योर के साथ कैरी कर सकते हैं जिससे जूलरी पर फोकस रहे.
यह भी देखें: Nail Care Tips: मेनीक्योर के बजाय इन घरेलू उपायों से नाखूनों की करें देखभाल
साल 2022 Y2K ट्रेंड के बारे में था और ऐसा लगता है कि ये अभी भी रहेगा. 2023 में शानदार क्रिस्टल-जेम का ट्रेंड रहेगा जिसे आप कुछ इस तरह ट्राई कर सकते हैं.
क्लीन गर्ल एस्थेटिक नेल ट्रेंड आपके लिए ही है. इस बार आप साफ सुथरा, हेल्दी और कम रखरखाव वाले लिप ग्लॉस नेल्स का ऑप्शन चुन सकते हैं.