Lahenga Trends for wedding season: वेडिंग सीजन चल रहा है. वेडिंग सीजन हमें किसी रिश्तेदार की या दोस्त की शादी अटेंड तो करनी ही पड़ती हैं. ऐसे में क्या पहनें और क्या ना पहनें इसे लेकर काफी कंफ्यूजन बनी रहती है.
शादी के लिए लड़कियों की सबसे पहली च्वाइस साड़ी या लहंगा रहती है. तो अगर आप भी लहंगा पहनने की सोच रही है लेकिन ट्रेडिशनल से ज़रा हटके तो आप बॉलीवुड सेलेब्स से कुछ इंस्पीरेशन ले सकती है.
आप ट्रेडिशनल ए शेप लहंगे से हटकर रकुल प्रीत सिंह का फिश कट लहंगा ट्राई कर सकते हैं. ये आपको हटके लुक देगा. मृणाल ठाकुर का हैवी ब्लाउज और एंब्रॉयडरी वाली बेल्ट के साथ Tule फेब्रिक का हल्का-फुल्का लहंगा स्कर्ट भी बेहद खूबसूरत लुक देगा और साथ ही इसकी लेंथ आपको Fussfree भी रखेगी. आप नुसरत भरुचा का प्रिंटेड लहंगा भी चुन सकती हैं. चुनरी की जगह केप स्लीव वाले मैचिंग श्रग भी बेहतरीन च्वाइस है. य़े यूनिक तो दिखेगा ही और साथ ही ये कंफर्टेबल भी बहुत रहेगा.
यह भी देखें: Fashion Hacks: अंगूठी टाइट करने से लेकर पल्लु टिकाने तक, शादी के सीजन में काम आएंगे ये 5 फैशन हैक्स