Pearl Jewelry: Y2K फैशन यानि साल 2000 के फैशन के वापस लौटने की वजह से लोग एक बार फिर विंटेज क्लासिक चूज़ कर रहे हैं और जब स्टाइलिंग एक्सेसरीज़ की बात आती है; तो पर्ल जूलरी काफी ट्रेंड में है.
आजकल पर्ल एक ऐसी फैशन एक्सेसरी बन गई है जिसे अब तक आपने कई जगह देख लिया होगा; फिर चाहे वो मुंबई में हुई डायर का शो (Dior Show) हो या NMACC इवेंट. सोनम कपूर आहूजा, मलाइका अरोड़ा, मीरा कपूर और अथिया शेट्टी सहित कई हस्तियों ने भी अपने आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए पर्ल को चुना.
बॉलीवुड डीवाज़ के अलावा, International models, हदीद सिस्टर्स और केंडल जेनर को भी क्लासिक पर्ल पहने देखा गया.
इस जूलरी की सबसे अच्छी बात है कि आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकते हैं और अपने फेवरेट सेलेब्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
यह भी देखें: Slit Dresses: अनुष्का शर्मा से लेकर जान्हवी कपूर तक, थाई हाई स्लिट ड्रेस है बी-टाउन का नया ड्रेस कोड