G20 Guest Outfit: देश और दुनिया में भारत हो रहा G20 सम्मलेन चर्चा का विषय बना हुआ है. G20 सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए तमाम विदेशी मेहमान भारत पहुंच गए हैं.
शनिवार को जब विदेशी मेहमानों ने भारत मंडपम में एंट्री की तो सबकी ड्रेसिंग स्टाइल भी चर्चा का विषय बना गया, न सिर्फ महिला नेता बल्कि पुरुष नेताओं के कपडे भी उनकी स्टाइल स्टेटमेंट को दर्शा रहे थे.
43 साल के ऋषि सुनक को राजनीति के अलावा उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. ऋषि सुनक के रेगुलर रूटीन की बात करें तो वो एक भी दिन कसरत करना नहीं छोड़ते. इसके अलावा सुनक खाने पीने का भी बेहद ध्यान रखते है.
प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के आज की लुक की बात करें तो उन्होने अपना लुक एकदम सिंपल रखा, उन्होंने नेवी ब्लू कलर का सूट के साथ लाइट ब्लू कलर की टाई लगाई और ब्लैक फॉर्मल शूज़ पहने.
कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो की बात करें तो पहले आपको बता दें कि जब वो चुनाव लड़ रहे थे तो विदेशी मीडिया में ये चर्चा भी गर्म थी 'क्या वो दुनिया के सबसे हैंडसम प्राइम मिनिस्टर होने वाले हैं'? खैर ऐसे में जब ट्रूडो G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंचे हैं तो उनके ड्रेसिंग स्टाइल पर नज़र जाना लाज़मी सा हो ही जाता है.
शनिवार को कनाडा के मिस्टर फिट प्राइम मिनिस्टर ने ग्रे कलर का सूट, अंदर व्हाइट शर्ट और ब्लू शेड में टाई पहना. इस ऑउटफिट के साथ वो ब्राउन फॉर्मल शूज़ में नज़र आए.
अब बात करते हैं सऊदी अरेबिया के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तो अल सऊद के कपड़े आज ही भारत आए, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरेबिया के ट्रेडिशनल ऑउटफिट में नज़र आए.
वहीं फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रॉन ने डार्क ब्लू सूट के साथ ब्लू टाई और ब्लैक शूज़ पेयर किये.
यह भी देखें: G20 Summit Madhubani Painting Stall: शांति देवी ने बनाई चंद्रयान-3 थीम की मधुबनी पेंटिंग