Giant Fur ball Dress: अब तक आपने कई फैशन शो (Fashion Show) में कई मॉडल्स को अजीबोगरीब कपड़े पहने देखा होगा. कई बार मॉडल्स कपड़ों की वजह से तो कई बार हील्स की वजह से रैंप पर गिरती हुई या अपना बैलेंस खोती नज़र आईं हैं.
ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला पेरिस फैशन शो (Paris Fashion Show) में... यहां एक मॉडल ने ब्लैक कलर की बहुत बड़ी फरबॉल ड्रेस पहनकर रैंप पर पहुंची. यह ड्रेस फर से बनी हुई है और यह बॉल के आकार की है. इस ड्रेस की वजह से मॉडल को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.
इस जायंट फरबॉल ड्रेस की वजह से पहले मॉडल लाइव परफॉर्म कर रहे सिंगर सैम स्मिथ (Sam Smith) के स्टेज से टकरा गईं और फर्स्ट रो में बैठे लोगों से टकरा गईं. वह रैंप पर बिलकुल लॉस्ट नज़र आईं. बाद में उनकी मदद स्टाफ ने की और उन्हें इस ड्रेस से बाहर निकाला.
बता दें कि मॉडल डिज़ाइनर क्रिश्चियन कोवान (Christian Cowan) के स्प्रिंग 2024 रेडी-टू-वियर कलेक्शन के लुक 38 को प्रज़ेंट कर रही थीं.
यह भी देखें: Miss World 2023: इस साल कश्मीर में होगा मिस वर्ल्ड 2023 का आयोजन