Glass Skin Cream: अगर आपकी शादी होने वाली है और अपने स्पेशल दिन पर एक्स्ट्रा ग्लो (extra face glow) चाहते हैं तो नैचुरल चीज़ों से बढ़िया और क्या हो सकता है. ग्लास की तरह ग्लोइंग स्किन (Glass glow) पाने के लिए घर पर नैचुरल चीज़ों से क्रीम बनाएं और रोज़ाना फेस पर अप्लाई करें.
इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल तेल, 1/2 नींबू का रस, 1/4 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच ऐलो वेरा जेल, थोड़ा केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें. बस आपकी क्रीम तैयार है. इसे आप 3 से 4 हफ्तों तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
इस क्रीम को रोज़ाना लगाएं और रात में भी लगाकर रात भर के छोड़ दें. इससे सन टैन और डार्क स्पॉट्स को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही यह डार्क सर्कल को भी कम कर सकता है.
अपने चेहरे को दिन में दो बार साफ़ करें ताकि स्किन पर इकट्ठा हुआ डर्ट और ऑयल निकल सके.
अपना स्किन टाइप देखकर स्किन को अच्छे मॉइस्चराइज करें ताकि स्किन मॉइस्चरीज़ड रहे और डॉईनेस ना हो.
हर रोज सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें खासकर जब आप बाहर जा रहे हों. सनस्क्रीन आपकी स्किन को हार्मफुल यूवी रेज़ से बचाता है.
आपनी डायट में फल, सब्ज़ियां, नट्स और साबुत अनाज को शामिल करें. इनमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स आपकी स्किन को ग्लो देते हैं.
यह भी देखें: Contact Lens Hack: आंखों से कॉन्टैक्ट लेंस निकालने का सबसे आसान हैक, नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत