देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन हैं. मॉडल के तौर पर करियर शुरू करने और मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीतने के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि अपने शानदार काम और कड़ी मेहनत से हॉलीवुड में भी अपने नाम का डंका बजा रही हैं. वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने रूट्स, कल्चर को दिखाने से ज़रा भी नहीं कतराती है और अक्सर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी बड़े गर्व के साथ इसे शोकेस भी करती है.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week: सस्टेनेबल भी हो सकता है सेक्सी और स्टाइलिश, डिजाइनर्स ने शानदार कलेक्शन से किया साबित
हालही में, प्रियंका ने प्री-ऑस्कर इवेंट को होस्ट किया, इस खास इवेंट की मेज़बानी के लिए उन्होंने ब्लैक कलर की ग्लैमरस साड़ी को ऑप्ट किया. सफ़ेद और एमरल्ड अनकट डायमंड्स से वाली इयररिंग्स, एक रिंग और एक खूबसूरत ब्रेसलेट और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंपलीट किया था. साइड पार्टेड हेयरडू के साथ उनका ये लुक इस खास इवेंट के लिए बिलकुल परफेक्ट दिखा.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी इंटरनेशनल इवेंट के लिए साड़ी को चुना. इससे पहले साल 2012 में प्रियंका ने '2012 माराकेच फिल्म फेस्टिवल' की क्लोज़िंग सेरेमनी में रितु कुमार की साड़ी पहनी थी. और साल 2019 के माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी देसी गर्ल आइवरी कलर की साड़ी में नज़र आई थीं. यहां तक कि उन्होंने अपने पति निक जोनस के भाई जो जोनस की शादी के मौके पर भी पाउडर पिंक कलर की साड़ी पहनी नज़र आईं थी.
और भी देखें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की एनिवर्सरी, फोटोज वायरल