Glow Tea: अगर आप सर्दियों में ग्लोइंग और क्लियर स्किन (Glowing Skin) चाहते हैं तोह एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ख़ास 'ग्लो टी' की रेसिपी शेयर की है. यह चाय ना केवल आपके स्वाद में अच्छी है बल्कि ये आपकी त्वचा को भी चमकदार बना सकती है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर कर इस चाय के बारे में बताया है. आइये जानते हैं रोशनी चोपड़ा की ग्लो टी बनाने की विधि
इस चाय को बनाने के लिए 500 मिलीलीटर उबलते पानी में लगभग 10 पुदीने की पत्तियां, 2 लौंग, 2 इलायची और 1 बड़ा चम्मच सौंफ के बीज डाल दें. अब इसे उबाल लें और इसे 5-10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, अब इसे छान लें और घूंट-घूंट करके पी लें.
रोशनी ने कैप्शन में बताया कि इस चाय को 10 दिनों तक पीएं और फिर फर्क देखें. इस चाय को पीने से स्किन क्लियर होती है और ये डाइजेशन में भी मदद कर सकती है. इस चाय को सुबह सबसे पहले पीएं या फिर आप चाहें तो किसी भी समय पी सकते हैं.
यह भी देखें: Retinol Use: सर्दी के मौसम में चेहरे पर इस तरह लगाएं रेटिनॉल, मिलेगा दोगुना फायदा