Fashion Style of Pregnant Rubina Dilaik: टीवी एक्टर रुबीना दिलैक इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं. हर रोज उनकी एक से एक खूबसूरत और बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हालही में उन्होंने एक चैट शो में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो ट्विन्स यानि जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही हैं.
रुबीना का फैशन सेंस बेहद कमाल का है. प्रेगनेंसी फेज में उनका स्टाइल और फैशन दोनों देखते ही बन रहा है. ट्रैवल लवर रुबीना बेबीमून का भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में लुत्फ उठा रही हैं. उनका फैशन स्टाइल किसी भी न्यू टू बी मॉम के लिए यकीनन एक इंस्पीरेशन है.
प्रेगनेंसी में एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक रुबीना अपने जबरदस्त के फैशन सेंस से मैटरनिटी फैशन गोल्स सेट कर रही हैं. ओवरसाइज टॉप के साथ शॉर्ट ब्लैक स्कर्ट और क्रिस क्रॉस फुटवेयर और नूडल स्ट्रैप्स वाले ब्लैक जंपसूट के साथ लूज कर्ल्स लुक में मॉम टू बी रूंबीना का फैशनेबल अंदाज नज़र आया. बॉडीकॉन ड्रेस के साथ फ्लैट फुटवेयर और प्रिंटेड श्रग में रुबीना का प्रेगनेंसी मूड ऑन प्वाइंट है.
व्हाइट सूट हो या कलरफुल एंब्रॉयडरी वाला शरारा सेट, एथनिक लुक जितना सिंपल और स्वीट है वो उतना ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश भी है. कैजुअल लूज़ ड्रेसेज के साथ मिनिमल मेकअप उनके प्रेगनेंसी ग्लो को और भी बढ़ा रहा था.
बात करें उनके फोटोशूट की तो सफेद ड्रेस में उनके अप्सरा अवतार को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. वहीं ऑरेंज कलर के फ्री फ्लो गाउन में प्रेगनेंसी फोटोशूट में भी वो बेहद कमाल लगीं
यह भी देखें: Sanya Malhotra In Gold metallic Saree: गोल्डन साड़ी पहन सान्या मल्होत्रा दे रही है गजब का फैशन इंस्पीरेशन