Graffiti Dress: अगर आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी या फिर Weekend fun के लिए बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) की ग्रैफिटी प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस (Graffiti print Bodycon Dress) को ऑप्ट कर सकते हैं.
तमन्ना ने हालही में एक फोटोशूट के दौरान Huemn ब्रैंड का ब्लू कलर की टर्टल नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है जिसमें ग्रैफिटी यानि कि विचित्र प्रिंट्स की कढ़ाई की गई है. ड्रेस के आगे और पीछे आंखें, हाथ, बर्ड्स जैसे अलग-अलग तरह के ग्राफिक प्रिंट इसे बेहद स्टाइलिश बना रहे हैं. इस ड्रेस में एक ओपन बैक है जो एक स्ट्रेचेबल निट में कर्व्स के चारों ओर हग और मोल्ड करता है. तमन्ना की येलो कलर की ईयररिंग्स और उससे मैचिंग येलो हील्स काफी जंच रही है. मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी उनकी इस खूबसूरत ग्रैफिटी प्रिंट ड्रेस को और भी हाइलाइट कर रहा है. आप भी उनके इस लुक ko रिक्रिएट कर किसी भी पार्टी की Center of Attraction बन सकते हैं.
यह भी देखें: Mens Fashion for Durga Puja: बनारसी धोती है इस फेस्टिव सीज़न का लेटेस्ट ट्रेंड