इस बार का ग्रैमी न सिर्फ कुछ बेहतरीन परफोर्मेंस से भरा था.(Grammy 2022) वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए हस्तियों का रेड कार्पेट पर नया अवतार भी काफी ख़ास था.(Red carpet) डिज़ाइनर ड्रेस से लेकर, कलर कॉम्बिनेशन, ये दिन अवॉर्ड्स के साथ फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहा.(Lady Gaga) आइए आपको ले चलते हैं ग्रैमी रेड कार्पेट पर जहां अपने सुरों से दिल जीतने वाले फैशन से अपना जलवा बिखेरते नज़र आए
लेडी गागा
इस बार के ग्रैमी में लेडी गागा ओल्ड हॉलीवुड ग्लैमर को एक बार फिर से बिखेरती नज़र आईं. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन का एंपोरियो अर्मानी गाउन पहना था. इस अस्मिट्रिकल गाउन को उन्होंने चंकी नेकलेस और इअर रिंग्स के साथ पेयर किया था.
ये भी देखें: Pune Fashion Week: पुणे फैशन वीक में रिया चक्रवर्ती शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक करती आई नज़र
बिली आइलिश
यंगस्टर्स के बीच अपने गानों से तहलका मचाने वाली बिली एलीश जहां अपनी परफोर्मेंस से सुर्खियों में रहीं. वहीं 64वें ग्रैमी में वो सिर से पैरों तक ब्लैक कट आउट कुकून कोट से डीवा लग रही थीं. ये ड्रैस पैरिस बेस्ड डिज़ाइनर रिक ओवन्स ने डिज़ाइन की थी.
मेगन दी स्टालियन
ऑल टाइम फेवरेट रैपर मेगन, रॉबर्ट कवल्ली की एनिमल प्रिंट ड्रेस में बोल्ड अवतार में कार्पेट पर दिखीं. वन शोल्डर लैपर्ड प्रिंट ड्रेस के साथ मेगन ने एक गोल्ड बैंगल भी पहनी थी. अपनी बोल्डनेस के साथ कैट आइ लाइनर उनकी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
दोजा कैट
अपनी सी फ़ोम (Sea foam) ड्रेस में रेड कार्पेट पर दोजा सबसे अलग दिख रही थीं. सी कलर्ड वर्साचे गाउन के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पहनी थी. उन्हें सेंटर ऑफ़ अटेंशन बना रहा था उनका कोपर्नी का ग्लास पर्स जो कैंडीज़ से भरा था.
ओलिविया रॉड्रिगो
एक बार फिर अपने सिग्नेचर गॉथ ग्लैम स्टाइल में ओलिविया दिखीं. ओलिविया विवियेन वेस्टवुड(Vivienne Westwood) द्वारा डिज़ाइन ब्लैक गाउन में खूबसूरत लग रही थीं. ड्रेस बहुत ही ग्रेसफुली उनके शोल्डर और बॉडी को शेप दे रही थी. वहीं पर्पल और सिल्वर कलर की आउटलाइन में वे काफी एलीगेंट लग रही थीं.