Men's Grooming Tips: किसी पर भी अपना अच्छा इम्प्रेशन (impression) छोड़ने के लिए साफ-सुथरा दिखना ज़रूरी है. चलिए कुछ ग्रूमिंग टिप्स के बारे में बात करते हैं.
यह भी देखें: Skincare tips for men: महिलाओं की तरह पुरुषों को भी होती है स्किनकेयर की ज़रूरत, फॉलो करें ये टिप्स
- अच्छे बालों के लिए रेगुलर हेयरकट कराएं और बालों को अच्छे से धोएं
- मुंह की बदबू किसी को भी अनकम्फर्टेबल कर सकती है. उसे दूर रखने के लिए हमेशा अच्छी खुशबू वाले माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करें
- अपने नाखूनों को साफ रखना आपकी पर्सनल हाइजीन के लिए भी ज़रूरी है
- शरीर के बाल नैचुरल होते हैं लेकिन नाक और कान के बाहर निकले हुए बाल काफी ख़राब दिखते हैं. इसलिए, उन्हें नियमित रूप से ट्रिम करना बेहतर होता है
- हमेशा साफ सुथरी जुराबे पहने और इस्तेमाल के बाद ज़रूर धोएं