Hair Botox: रिबॉन्डिंग, स्ट्रेटनिंग,केराटिन ये वो सारे हेयर ट्रीटमेंट्स है जिसे लोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ले रहे हैं. लेकिन इन दिनों इन ट्रीटमेंट्स की जगह एक दूसरी एडवांस टेक्नीक ने ले ली है वो है हेयर बोटॉक्स. बोटॉक्स का नाम सुनते ही आपके ज़हन में इंजेक्शन वाला प्रोसीजर आ गया होगा. है ना ! लेकिन हेयर बोटॉक्स में ऐसा कुछ भी नही है. चलिये विस्तार से जानते हैं इस हेयर ट्रीटमेंट ट्रेंड के बारे में और ये भी जानते हैं कि ये कैसे काम करता है.
यह भी देखें: Hair colour: किस स्किन टोन पर करेगा कौन-सा हेयर कलर सूट
स्किन बोटॉक्स की तरह ही हेयर बोटॉक्स एंटी एजिंग ट्रीटमेंट है जिसमें डैमेज़्ड बालों को अंदर से ठीक किया जाता है. लेकिन ये स्कीन बोटॉक्स की तरह पेनफुल प्रोसीजर बिलकुल भी नहीं है. बालों की शाइन और हेल्थ को बनाए रखने के लिए इन दिनों हेयर बोटोक्स की काफी डिमांड है. दरअसल, ये एक डीप कंडीशनिंग टेक्नीक है जिससे बालों को गहराई से कंडीशनर दिया जाता है.
हेयर बोटॉक्स एक फॉर्मलाडेहाइड-फ्री और केमिकल-फ्री कंडीशन ट्रीटमेंट है. कैवियार ऑयल, विटामिन बी-5, विटामिन ई और BONT- L पेप्टटाइड जैसे केमिकल्स को ज़रूरत के अनुसार मिलाकर बालों पर लगाया जाता है. एक्सपर्ट्स बालों के बोटॉक्स ट्रीटमेंट में यूज़ किये जाने वाले प्रोडक्ट्स को दूसरे हेयर ट्रीटमेंट्स के मुकाबले अधिक सुरक्षित मानते हैं.
यह भी देखें: Hair Colour Trends: आपको भी करवाना है हेयर कलर, जानिये इन लेटेस्ट हेयर कलर ट्रेंड्स के बारे में
स्किन बोटॉक्स ट्रीटमेंट से बिलकुल उल्टा हेयर बोटॉक्स प्रोसेस में बालों में टॉक्सिन बोटुलिनम को इंजेक्ट नहीं किया जाता, बल्कि इसके बजाय बालों पर एक प्रोटीन वाला कंडीशनिंग एजेंट लगाया जाता है जिसके ज़रिये बालों की जड़ों में पसीने को रोका जाता है, जिससे बाल चिपचिपे नहीं लगते और बाउंसी लुक देते हैं.
हेयर बोटॉक्स थोड़ा महंगा ट्रीटमेंट है. दूसरे हेयर ट्रीटमेंट की तरह ही इसमें भी बालों की लंबाई के हिसाब से ही खर्चा आता है. यूं मान लीजिए, अगर आपके बाल छोटे हैं तो आपको इस ट्रीटमेंट के लिए 9 से 12 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी देखें: Hair Serum: हेयर टाइप के हिसाब से चुनें सीरम, जानें हेयर सीरम लगाने का सही तरीका