Hair Brush Tips: बालों को सुलझाने के लिए हम हेयर ब्रश (hair brush) करते हैं लेकिन क्या आपको ये पता है कि कितनी बार हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना सही होता है? अगर आप एक दिन में 100 ब्रश स्ट्रोक्स (brush strokes) करते हैं तो आपको एक बार फिर से सोचने की ज़रूरत है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार बालों पर 100 बार ब्रश स्ट्रोक्स करने की ज़रूरत नहीं है.
एक स्टडी के अनुसार बालों को जितना कम ब्रश करेंगे उतना ही बाल कम टूटेंगे. दिन में बालों को सिर्फ 2 बार जेंटली ब्रश करना चाहिए, एक बार सुबह और एक बार रात में. ज़्यादा ब्रश करने से बालों का ज़्यादा टूटना शुरू हो सकता है.
गीले बाल बेहद नाज़ुक होते हैं इसलिए गीले बालों को बहुत ध्यान से ब्रश करना होता है. गीले बाल ब्रश करने के लिए बड़े दांत वाले कंघे का इस्तेमाल करें और पहले नीचे के बालों को सुलझाएं उसके बाद स्कैल्प के बालों को सुलझाएं.