Tea for Hair Care: वो कहते हैं ना कि खूबसूरत बाल (hair) हम से अधिकतर लोगों के लिए एक ब्लेसिंग से बढ़कर कुछ नहीं है.
आप अपने बालों की सेहत को सैलून (salon) जाने के बजाय कुछ चाय की मदद से प्रमोट (promote) कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रीन टी, ब्लैक टी और यहां तक कि हिबिस्कस यानि गुड़हल और कैमोमाइल की पत्तियां आपके रूखे बालों में जान डाल सकती हैं. चलिये बताते हैं कि आप इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले थोड़ा पानी उबाल लें और उसमें एक टी बैग आधे घंटे के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें. अब अपने नॉर्मल शैम्पू रूटीन को फॉलो करें. इसके बाद स्कैल्प को छोड़कर गीले बालों के स्ट्रैंड्स पर चाय वाले पानी को अप्लाई करें. कम से कम एक घंटे बाद बालों को धो लें और फिर कंडीशनर लगाएं.