Hair Conditioner: जैसे आपके बालों में हफ्ते में दो बार तेल लगाना और शैम्पू करना जरूरी है, वहीं धोने के बाद कंडीशनर लगाना भी काफी जरूरी है. कंडीशनर उन नैचुरल ऑयल को रिस्टोर करता है जो शैंपू करते समय खो जाते हैं. यह बालों के क्यूटिकल्स को सील करने में भी मदद करता है, जिसकी वजह बाल स्मूद और शाइनी बनते हैं. शैम्पू के बाद अपने बालों को कंडीशनिंग करने से बालों के टेक्चर में भी सुधार होता है. आइये जानते हैं कि शैंपू के बाद बालों पर कंडिशनर लगाना क्यों जरूरी है.
शैम्पू बालों से गंदगी हटाने में मदद करता है लेकिन यह एक इससे बाल मॉइस्चराइज्ड नहीं होते. कंडीशनर बालों में पोषक तत्त्व देने में मदद करता है और उन्हें पोषित रखता है. यह बालों को सिल्की और स्मूद बनाता है और उन्हें हाइड्रेट रखता है.
कंडीशनर बालों को मुलायम और सेंसिटिव बनता है जिससे उन्हें आसानी से सुलझाया जा सके. यह बालों को डी-टाैंगल करता है और बालों के टूटने या बालों की सम्भावना को कम करता है.
कंडीशनर बालों को हवा के हानिकारक प्रभावों से बचता है. यह बालों को धूप, तापमान के बदलाव से सुरक्षित रखता है. इसके अलावा कंडीशनर बालों को हीट स्टाइलिंग से होने वाले नुकसान से बचाता है जैसे कि ब्लो ड्राइंग, स्ट्राइटेनिंग या कर्लिंग.
कंडीशनर बालों को चमकदार और मुलायम बनता है. इससे बाल चमकदार और स्वस्थ दिखते हैं और उनमें एक नैचुरल शाइन आती है. कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल स्मूथ और मैनेजबल हो जाते हैं जिससे उन्हें आसानी से स्टाइल किया जा सके.
कुछ कंडीशनर में पोषक तत्त्व होते हैं जो बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और उन्हें नुकसान से बचाते हैं. यह बालों के टूटने को कम करता है और उन्हें मजबूती देता है. कुछ कंडीशनर में प्रोटीन और विटामिन भी होते हैं जो बालों को मज़बूत बनाते हैं.
यह भी देखें: Kriti Kharbanda Hair Oil: मां के नुस्खों से तैयार तेल है कृति के खूबसूरत बालों का सीक्रेट, जानिये यहां